Yllix

माता वैष्णो देवी कथा

वैष्णो देवी उत्तरी भारत के सबसे पूजनीय और पवित्र स्थलों में से एक है। यह मंदिर पहाड़ पर स्थित होने के कारण अपनी भव्यता व सुंदरता के कारण भी प्रसिद्ध है। वैष्णो देवी भी ऐसे ही स्थानों में एक है जिसे माता का निवास स्थान माना जाता है। मंदिर, 5,200 फीट की ऊंचाई और कटरा से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हर साल लाखों तीर्थ यात्री मंदिर के दर्शन करते हैं।यह भारत में तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सर्वाधिक देखा जाने वाला धार्मिक तीर्थस्थल है। वैसे तो माता वैष्णो देवी के सम्बन्ध में कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं लेकिन मुख्य 2 कथाएँ अधिक प्रचलित हैं।
माता वैष्णो देवी की प्रथम कथा
मान्यतानुसार एक बार पहाड़ों वाली माता ने अपने एक परम भक्तपंडित श्रीधर की भक्ति से प्रसन्न होकर उसकी लाज बचाई और पूरे सृष्टि को अपने अस्तित्व का प्रमाण दिया। वर्तमान कटरा कस्बे से 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित हंसाली गांव में मां वैष्णवी के परम भक्त श्रीधर रहते थे। वह नि:संतान होने से दु:खी रहते थे। एक दिन उन्होंने नवरात्रि पूजन के लिए कुँवारी कन्याओं को बुलवाया। माँ वैष्णो कन्या वेश में उन्हीं के बीच आ बैठीं। पूजन के बाद सभी कन्याएं तो चली गई पर माँ वैष्णो देवी वहीं रहीं और श्रीधर से बोलीं- ‘सबको अपने घर भंडारे का निमंत्रण दे आओ।’ श्रीधर ने उस दिव्य कन्या की बात मान ली और आस – पास के गाँवों में भंडारे का संदेश पहुँचा दिया। वहाँ से लौटकर आते समय गुरु गोरखनाथ व उनके शिष्य बाबा भैरवनाथ जी के साथ उनके दूसरे शिष्यों को भी भोजन का निमंत्रण दिया। भोजन का निमंत्रण पाकर सभी गांववासी अचंभित थे कि वह कौन सी कन्या है जो इतने सारे लोगों को भोजन करवाना चाहती है? इसके बाद श्रीधर के घर में अनेक गांववासी आकर भोजन के लिए एकत्रित हुए। तब कन्या रुपी माँ वैष्णो देवी ने एक विचित्र पात्र से सभी को भोजन परोसना शुरू किया।भोजन परोसते हुए जब वह कन्या भैरवनाथ के पास गई। तब उसने कहा कि मैं तो खीर – पूड़ी की जगह मांस भक्षण और मदिरापान करुंगा। तब कन्या रुपी माँ ने उसे समझाया कि यह ब्राह्मण के यहां का भोजन है, इसमें मांसाहार नहीं किया जाता। किंतु भैरवनाथ ने जान – बुझकर अपनी बात पर अड़ा रहा। जब भैरवनाथ ने उस कन्या को पकडऩा चाहा, तब माँ ने उसके कपट को जान लिया। माँ ने वायु रूप में बदलकरत्रिकूट पर्वत की ओर उड़ चली। भैरवनाथ भी उनके पीछे गया। माना जाता है कि माँ की रक्षा के लिए पवनपुत्र हनुमान भी थे। मान्यता के अनुसार उस वक़्त भी हनुमानजी माता की रक्षा के लिए उनके साथ ही थे। हनुमानजी को प्यास लगने पर माता ने उनके आग्रह पर धनुष से पहाड़ पर बाण चलाकर एक जलधारा निकाला और उस जल में अपने केश धोए। आज यह पवित्र जलधारा बाणगंगा के नाम से जानी जाती है, जिसके पवित्र जल का पान करने या इससे स्नान करने से श्रद्धालुओं की सारी थकावट और तकलीफें दूर हो जाती हैं।
इस दौरान माता ने एक गुफा में प्रवेश कर नौ माह तक तपस्या की। भैरवनाथ भी उनके पीछे वहां तक आ गया। तब एक साधु ने भैरवनाथ से कहा कि तू जिसे एक कन्या समझ रहा है, वह आदिशक्ति जगदम्बा है। इसलिए उस महाशक्ति का पीछा छोड़ दे। भैरवनाथ साधु की बात नहीं मानी। तब माता गुफा की दूसरी ओर से मार्ग बनाकर बाहर निकल गईं। यह गुफा आज भी अर्धकुमारी या आदिकुमारी या गर्भजून के नाम से प्रसिद्ध है। अर्धक्वाँरी के पहले माता की चरण पादुका भी है। यह वह स्थान है, जहाँ माता ने भागते – भागते मुड़कर भैरवनाथ को देखा था। गुफा से बाहर निकल कर कन्या ने देवी का रूप धारण किया। माता ने भैरवनाथ को चेताया और वापस जाने को कहा। फिर भी वह नहीं माना। माता गुफा के भीतर चली गई। तब माता की रक्षा के लिए हनुमानजी ने गुफा के बाहर भैरव से युद्ध किया।भैरव ने फिर भी हार नहीं मानी जब वीर हनुमान निढाल होने लगे, तब माता वैष्णवी ने महाकाली का रूप लेकर भैरवनाथ का संहार कर दिया। भैरवनाथ का सिर कटकर भवन से 8 किमी दूर त्रिकूट पर्वत की भैरव घाटी में गिरा। उस स्थान को भैरोनाथ के मंदिर के नाम से जाना जाता है। जिस स्थान पर माँ वैष्णो देवी ने हठी भैरवनाथ का वध किया, वह स्थान पवित्र गुफा’ अथवा ‘भवन के नाम से प्रसिद्ध है। इसी स्थान पर माँ काली (दाएँ), माँ सरस्वती (मध्य) और माँ लक्ष्मी (बाएँ) पिंडी के रूप में गुफा में विराजित हैं। इन तीनों के सम्मिलत रूप को ही माँ वैष्णो देवी का रूप कहा जाता है। इन तीन भव्य पिण्डियों के साथ कुछ श्रद्धालु भक्तों एव जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व नरेशों द्वारा स्थापित मूर्तियाँ एवं यन्त्र इत्यादी है। कहा जाता है कि अपने वध के बाद भैरवनाथ को अपनी भूल का पश्चाताप हुआ और उसने माँ से क्षमादान की भीख माँगी।
माता वैष्णो देवी जानती थीं कि उन पर हमला करने के पीछे भैरव की प्रमुख मंशा मोक्ष प्राप्त करने की थी, उन्होंने न केवल भैरव को पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति प्रदान की, बल्कि उसे वरदान देते हुए कहा कि मेरे दर्शन तब तक पूरे नहीं माने जाएँगे, जब तक कोई भक्त मेरे बाद तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा। उसी मान्यता के अनुसार आज भी भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद 8 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर भैरवनाथ के दर्शन करने को जाते हैं। इस बीच वैष्णो देवी ने तीन पिंड (सिर) सहित एक चट्टान का आकार ग्रहण किया और सदा के लिए ध्यानमग्न हो गईं। इस बीच पंडित श्रीधर अधीर हो गए। वे त्रिकुटा पर्वत की ओर उसी रास्ते आगे बढ़े, जो उन्होंने सपने में देखा था, अंततः वे गुफ़ा के द्वार पर पहुंचे, उन्होंने कई विधियों से ‘पिंडों’ की पूजा को अपनी दिनचर्या बना ली, देवी उनकी पूजा से प्रसन्न हुईं, वे उनके सामने प्रकट हुईं और उन्हें आशीर्वाद दिया। तब से, श्रीधर और उनके वंशज देवी मां वैष्णो देवी की पूजा करते आ रहे हैं।
माता वैष्णो देवी की अन्य कथा
हिन्दू पौराणिक मान्यताओं में जगत में धर्म की हानि होने और अधर्म की शक्तियों के बढऩे पर आदिशक्ति के सत, रज और तम तीन रूप महासरस्वती, महालक्ष्मी और महादुर्गा ने अपनी सामूहिक बल से धर्म की रक्षा के लिए एक कन्या प्रकट की। यह कन्या त्रेतायुग में भारत के दक्षिणी समुद्री तट रामेश्वर में पण्डित रत्नाकर की पुत्री के रूप में अवतरित हुई। कई सालों से संतानहीन रत्नाकर ने बच्ची को त्रिकुता नाम दिया, परन्तु भगवान विष्णु के अंश रूप में प्रकट होने के कारण वैष्णवी नाम से विख्यात हुई। लगभग 9 वर्ष की होने पर उस कन्या को जब यह मालूम हुआ है भगवान विष्णु ने भी इस भू-लोक में भगवान श्रीराम के रूप में अवतार लिया है। तब वह भगवान श्रीराम को पति मानकर उनको पाने के लिए कठोर तप करने लगी।

Maa Vaishno Devi

Vaishno Devi, also known as Mata Rani, Trikuta and Vaishnavi, is a manifestation of the Hindu Goddess Mata Adi Shakti also known as MahaKali/Parvati/Durga. The words ""maa" and "mata" are commonly used in India for "mother", and thus are often used in connection with Vaishno Devi. Vaishno Devi Mandir is a Hindu templededicated to the Hindu Goddess, located in Katra at the Trikuta Mountains within the Indian state of Jammu and Kashmir. The Temple or Bhawan is 13.5 km from Katra and various modes of transportation are available from katra to Bhawan, including Ponies, Electric vehicles and paalkhis operated by 4 persons. Helicopter services are also available up to Sanjichhat, which is 9.5 km from Katra.[1]

बाबा अमरनाथ गुफा

अमरनाथ हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यह कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर के उत्तर-पूर्व में १३५ सहस्त्रमीटर दूर समुद्रतल से १३,६०० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। इस गुफा की लंबाई (भीतर की ओर गहराई) १९ मीटर और चौड़ाई १६ मीटर है। गुफा ११ मीटर ऊँची है।[1]अमरनाथ गुफा भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्यों कि यहीं पर भगवान शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था।[2]
यहाँ की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। प्राकृतिक हिम से निर्मित होने के कारण इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में होने वाले पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखों लोग यहां आते हैं।[3] गुफा की परिधि लगभग डेढ़ सौ फुट है और इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदें जगह-जगह टपकती रहती हैं। यहीं पर एक ऐसी जगह है, जिसमें टपकने वाली हिम बूँदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है। चन्द्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस बर्फ का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है। श्रावण पूर्णिमा को यह अपने पूरे आकार में आ जाता है और अमावस्यातक धीरे-धीरे छोटा होता जाता है। आश्चर्य की बात यही है कि यह शिवलिंग ठोस बर्फ का बना होता है, जबकि गुफा में आमतौर पर कच्ची बर्फ ही होती है जो हाथ में लेते ही भुरभुरा जाए। मूल अमरनाथ शिवलिंग से कई फुट दूर गणेश, भैरव और पार्वती के वैसे ही अलग अलग हिमखंड हैं।

Amarnath Temple

Amarnath cave is a Hindu shrine located in Jammu and KashmirIndia. The cave is situated at an altitude of 3,888 m (12,756 ft),[1] about 141 km (88 mi) from Srinagar, the summer capital of Jammu and Kashmir and reached through Pahalgam town. The shrine forms an important part of Hinduism,[2] and is considered to be one of the holiest shrines in Hinduism.[3] The cave is surrounded by snowy mountains. The cave itself is covered with snow most of the year except for a short period of time in summer when it is open for pilgrims. Hundreds of thousands of Hindu devotees make an annual pilgrimage to the Amarnath cave on challenging mountainous terrain.

MLM BUSINESS / Direct Selling

🤩आखिर नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling से डर क्यो..🤩

याद रखिये नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling का मतलब होता है, 🤓*टीमवर्क*
कुछ अनजान लोगों ने इस नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling को एक बहुत बुरा शब्द दे रखा है *Chain सिस्टम !*
दोस्तों ये कोई Chain सिस्टम नहीं है !

नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling  एक बहुत बड़ी संभावनाओं वाला बिज़नेस है! फर्क सिर्फ इतना सा है कि, *इस बिज़नेस में बिना बड़ी लागत के, लाखों रूपए कमाये जा सकते हैं !*
बस यही बात हम लोगों को हजम नहीं होती ! क्योंकि अब तक लोगों को लगता था,
कि बड़ी इनकम कमाने के लिए बड़ी लागत लगानी पड़ती है !

*दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling में लागत नहीं लगती, बल्कि यहां लगता है आपका जूनून, धैर्य, मेहनत, ईमानदारी और लगातार सीखने की प्रक्रिया !!!*

*एक बात हमेशा याद रखिये* अगर आप नेटवर्क नहीं बना सकते हो, तो आप कभी अमीर नहीं बन पाएंगे क्योंकि,
आप खुद सोचिये आज तक कोई व्यक्ति ऐसा हुआ है ? जो बिना टीम के काम कर रहा हो, और बहुत अमीर हो गया हो ??

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग/Direct Selling ही, एक ऐसा रास्ता है! जिसके माध्यम से आप लोगों के दबे पड़े धूल-धूसरित सपनों को हासिल करने में उनकी मदद कर सकते हैं ।
*तो अब फैसला है आपका, क्योंकि आखिर जिंदगी आपकी है..!*

*समय* :-
समय - नहीं है !
क्यों नहीं है ? - बेच दिया.
क्यों बेच दिया ? - पैसा चाहिए.
कहां बेच दिया ? - नौकरी, दुकान, खेती etc
काम पर जायेंगे तो पैसा आयेगा,
नहीं जायेंगे तो पैसा नहीं आयेगा., इसलिए समय नहीं है..!

*पैसा* :-
पैसा - सीमित है,
95% भारतीयों की आमदनी 5000/- से 50000/- महीना है,
इस मंहगाई के दौर में जब घर खर्च ही इतनी मुश्किल से चल रहा है ! तो क्या इतनी आमदनी से हम अपना मनपसंद घर, मनपसंद गाडी, बच्चों को उच्च शिक्षा या सामान्य शिक्षा, बच्चों की अच्छी शादी कर पायेंगे.??

*आर्थिक सुरक्षा* :-
जितना पैसा हम कमाते हैं, क्या उसका आनंद लेते हैं ? नहीं.
इसमें से ज्यादा से ज्यादा बचाने का प्रयास करते हैं ! क्यों ?
आज तो आमदनी है, कल होगी इसकी कोई गारन्टी नहीं है, यानि आर्थिक असुरक्षा..! क्यों..?
अन्य किसी काम में प्रतिमाह लाखों रूपये कमाने में 4 रूकावटें आती हैं-
इच्छा, समय, पैसा और जानकारी

*इच्छा* :-
जब तक किसी इन्सान की अमीर बनने की इच्छा ना हो, तब तक कोई भी अवसर उसको लाभ नही दे सकता. इस रूकावट को हमको खुद ही दूर करना होगा..!

*समय* :-
एक सर्वे में बताया गया है कि, भारत में लोग सप्ताह में जितने घण्टे आमदनी के लिए कामकरते हैं
लगभग उतने ही घण्टे टी.वी . देखने में, Mobile/ताश खेलने में, या व्यर्थ की बातचीत में बिताते हैं ! वही समय हमें Team/Network मे लगाना है !

*पैसा*
इस व्यवसाय में आपका कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लगता बल्क जो पैसा आप बाहर की वस्तुओं को घर में लाने पर खर्च करते हैं वही अब आपका निवेश बन जाता है और आपके बिजनेस का हिस्सा हो जाता है  यानी
*Prosumer Power*

*जानकारी*
कामयाबी की जानकारी देने के लिए आपको *stp* और उसके सफल लीडर अपनी संगत, सीडी, मीटिंग, फंक्शन, प्लान किताबों से आपको कामयाबी की प्रत्येक उपयोगी जानकारी पूरी दुनिया में निरंतर प्रदान करते रहते हैं l
आप अपने मोबाइल से भी यह जानकारियां निरंतर प्राप्त कर सकते हैं l

*खुद को बदलने का यही सही समय है*
*दुनिया के सबसे बड़े कारोबार के खुद मालिक बनकर
 आर्थिक स्वतंत्रता का आनंद लीजिए और अपनी पीढ़ियों के लिए कुछ यादगार संपत्तियां छोड़ जाइए क्योंकि जीवन जीने का अवसर सिर्फ एक बार मिलता है*  और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:--

Sab kuch

माँ पर शायरी

  "माँ के कदमों में बसी जन्नत की पहचान, उसकी दुआओं से ही रोशन है हर इंसान। जिंदगी की हर ठोकर से बचा लेती है, माँ की ममता, ये दुन...