1 – कभी भी किसी भी काम को छोटा नही समझना चाहिए इसी मूलमंत्र पर जब आप कोई काम शुरू करते है तो निश्चित ही आप छोटे से काम की शुरुआत करते हुए आप सफलता की उचाईयो पर जा सकते है ठीक ऐसा ही कुछ ब्लॉग का क्षेत्र भी है, ब्लॉग के क्षेत्र में जब कोई कदम रखता है तो उसे कोई नही जानता है यहाँ तक की चाहे कितने सफल भी क्यू न हो जाए लेकिन कोई भी आपको Personally तौर पर कुछ लोग ही जान पाते है लेकिन हर किसी को सिर्फ और सिर्फ आपके ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से ही आपको जानते होंगे
यानी ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जो लोगो के बीच में न रहते हुए भी लाखो लोगो के बीच में अपनी लिखी गयी बातो के माध्यम से रहा जा सकता है यानि आपकी लेखनी ही आपकी ताकत है तो दोस्तों अगर ब्लॉग में सफल होना है तो आप जिस भी क्षेत्र के टॉपिक पर ब्लॉग लिखते है उसमे महारत हासिल कीजिये और एक सफल ब्लागर की निशानी भी यही है की वह अपने पाठको को कितने सरल भाषा में अपनी बातो से समझा पा रहा है और लिखते समय इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए की आपके और पाठको के बीच एक अपनापन का भाव हो, यही गुण आपको एक सफल ब्लागर बना सकता है
2 – ब्लॉग का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है लोगो की हेल्प करना, क्या आपने कभी सोचा है की ब्लॉग क्यू लिखा जाता है तो जान लीजिये ब्लॉग लिखने का सबसे बड़ा कारण होता है लोगो को अपने जानकारियों और लिखी गयी बातो के माध्यम से हमेसा दुसरो की सेवा में सदैब तत्पर रहना, जो लोग ब्लॉग लिखते है उनका मुख्य मकसद भी यही होता है की अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो की मदद की जाय, अगर आप भी ब्लॉग लिखते है तो इसे हमेसा फर्स्ट पर रखिये फिर देखिये कैसे लोग आपसे जुड़ते चले जाते है
3 – ब्लॉग का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है Comment , अब आप सोच रहे होने की भला कमेंट के माध्यम से आपके ब्लॉग को इतना क्या फायदा होंने वाला है तो जान लीजिये जब भी आप कोई पोस्ट लिखते है तो उस पोस्ट को पढकर लोगो के मन में तरह तरह के सवाल आते है जिसका उत्तर पाठक आपसे जानना चाहते है यदि आप ब्लागिंग में सफल होना चाहते है कभी भी कमेंट को Ignore न करे और अपने यदि कमेंट के माध्यम से आप यदि अपने पाठको को संतुष्ट कर पाते है तो निश्चित ही आपके पाठक किसी भी भी वक्त आपके ब्लॉग पर जरुर विजिट करेगे
4 – Competition के इस माहौल में भला आपका भी Competition अन्य दुसरे ब्लाग से हो सकता है इससे कभी भी घबराईये मत, क्यूकी जहा Competition का माहौल होता है वहा आपको हमेशा और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है और अपने आप को कभी भी टॉप पर मत समझिये क्यूकी एक नये ब्लागर से भी आप कुछ न्य करने को सीख सकते है जो की आपके ब्लॉग के सफर में अच्छा ही होने वाला हो सकता है इसलिए हमेसा दुसरो से सीखने का भाव होना चाहिए अगर इसी लक्ष्य के साथ आप आगे बढ़ते रहे तो निश्चित ही आप एक सफल ब्लागर बन सकते है
5 – वैसे तो आजकल हर किसी के पास मोबाइल Smartphone होता है और यदि आप ब्लॉग लिखते है तो निश्चित ही आपके पास भी मोबाइल तो जरुर होंगा ही, अपने पाठको से हर समय जुड़ने के लिए मोबाइल फोन एक बेहतर साधन हो सकता है क्यूकी आप हर घड़ी 24 घंटे अपने लैपटॉप के साथ तो रह नही सकते है ऐसी स्थिति में यदि आप अपने मोबाइल में यदि wordpress या Blogger पर ब्लॉग लिखते है तो आप इनके अपने मोबाइल में Apps डाउनलोड कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह होंगा की आप मोबाइल से पोस्ट तो आसानी से लिख नही सकते है लेकिन कभी भी वक्त मिलने पर अपने पाठको को उनके कमेंट का जबाव तुरंत दे सकते है ऐसा करने से आपके और आपके पाठको के बीच एक अच्छा सम्बन्ध बनेगा जो आपकी ब्लॉग को सफल बनाने में जरुर मदद करेगा
Example के लिए इस पोस्ट के कमेंट को देखिये –
6 – किसी भी ब्लागर का सपना होता है की उसके वेबसाइट पर लोग अधिक से अधिक विजिट करे यह सोचना जितना आसान है उतना कठिन भी नही है यदि आप ब्लागिंग में नये है और आपने शुरू शुरू में खूब जोश में पोस्ट लिखना शुरू करते है लेकिन कुछ महीनो के बाद लगता है आपको ब्लागिंग से कुछ फायदा नही हो रहा है या पैसे नही कमा रहे है तो सबसे पहले पैसे कमाने के उद्देश्य से आप ब्लॉग लिख रहे है तो आप ब्लॉग में कभी सफल नही हो सकते है, ब्लॉग लिखना जितना आज के समय आसान हो गया है उतने अधिक लम्बे समय तक समय देना कठिन भी हो गया है क्यूकी सभी लोग अपने काम का तुरंत रिजल्ट चाहते है तो यदि आप शुरू शुरू में ब्लॉग को पार्ट टाइम के रूप में काम करते है तो निश्चित ही आप सफल हो सकते है लेकिन ब्लॉग लिखने के समय में काफी अन्तराल भी आपके नियमित पाठक को आपसे दूर कर सकता है तो इसके लिए आप खुद तय कीजिये की आपको कितने दिनों के अन्तराल पर ब्लॉग लिखते रहना है ऐसा करने से आपके और आपके पाठको के बीच हमेशा तालमेल बना रहेगा जो कही न कही आपके ब्लॉग को सफल बनाने में एक बेहतर कदम साबित होंगा
7 – अक्सर लोगो के द्वारा यह कहते हुए सुना जाता है की जो लोग ब्लॉग लिखते है वे अपनों से कट जाते है और हमेसा ब्लॉग और कंप्यूटर में ही डूबे रहते है ऐसा जो लोग कहते है उनकी बातो को कभी भी बुरा नही मानना चाहिए अगर आपके अंदर Negative को भी Positive देखने की क्षमता है तो निश्चित ही यह बात आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्यूकी आप जानते ही है जो लोग आज के दौर में सफल है चाहे वह Tata, Birla ही क्यू न हो वे अपने शुरुआत के समय में 18 घंटे से भी अधिक लगातार काम करते थे जिसके कारण आज वे इस मुकाम पर पहुचे है तो भला आप मेहनत करने से क्यू जी चुराए .
8 – सबसे जरुरी बात अगर आपको ब्लॉग लिखने का कोई शौक नही है फिर भी आप लिखते जा रहे है तो सकता है की कुछ समय बाद इतने मेहनत करने के बाद अपना ब्लॉग बंद कर दे जो कही न कही आपके लगे समय को एक पल में बर्बाद कर सकता है इसलिए अगर आपको ब्लॉग लिखने का शौक है तो इसे अपना Passion बनाये न की इंटरेस्ट.
9 – किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए वर्तमान की घटनाओ का विशेष योगदान होता है इसलिए आप ब्लॉग लिखते है अपने ब्लॉग टॉपिक से वर्तमान की घटनाओ से Related Post भी जरुर लिखने चाहिए क्यूकी जो वर्तमान में हो रहा है उसे हर कोई जानना चाहता है इसलिए यदि आपको ब्लॉग में सफल होना है वर्तमान की घटनाओ को पोस्ट के रूप में जरुर लिखे
10 – किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए पाठको का आपके ब्लॉग से दी गयी जानकारी से संतुष्ट होना अनिवार्य है इसलिए आप जो कुछ भी ब्लॉग के पोस्ट के रूप में लिखते है उसकी भाषा एकदम स्पष्ट और पूर्ण होनी चाहिए