Yllix

हर महीने 500 रुपए लगाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे


करोड़पति बनने का सपना आप भी देखते हैं और बड़ी रकम का निवेश नहीं करना चाहते तो यह खबर आपके लिए ही है
नई दिल्ली। अगर आपको भी शेयर बाजार में पैसा लगाने में डर लगता है तो मार्केट एक्सपर्ट्स की राय आपके काम आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्टॉक्स में निवेश के नियम काफी सीधे हैं। अगर आप इन्हें समझ लेते हैं तो बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक छोटी रकम का नियमित निवेश करना और साथ ही निवेश बनाए रखने से बड़ा मुनाफ कमाया जा सकता है।

इन शेयरों में निवेश कर ले सकते हैं फायदा

इंफोसिस का शेयर 1993 में 145 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 1993 में शेयर में किया गया 10000 रुपए का निवेश आज करीब 2 करोड़ रुपए हो चुका है। लंबी अवधि के निवेश के जरिए निवेशकों को शेयर में बढ़त के साथ डिविडेंड और बोनस इश्यू का भी फायदा मिला है। वर्ष 2000 से अब तक कंपनी 30 से ज्यादा बार डिविडेंड दे चुकी है और चार बार बोनस शेयर का एलान कर चुकी है।

वर्ष 2010 में सिम्फनी का शेयर 42 रुपए का था। फिलहाल सिम्फनी का शेयर 2413 रुपए का है। यानी साल के 6000 रुपए का निवेश फिलहाल करीब 3.5 लाख रुपए हो गया। साल 2012 के बाद कंपनी अपने शेयरधारकों को 6 बार डिविडेंड भी दे चुकी है।

वर्ष 1991 से लेकर अब तक 30 से ज्यादा कंपनियां ऐसी रही हैं जिन में निवेशकों की रकम 30 गुना से ज्यादा बढ़ी है। यानी हर 1000 रुपए पर कम से कम 30 हजार रुपए मिल चुके हैं। इन शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल शामिल हैं।

सस्ते शेयरों में करें निवेश

स्टॉक मार्केट में ऐसे बहुत से शेयर हैं जिनकी कीमत 50 रुपए से 500 रुपए के बीच है। इनमें से कई शेयर फंडामेंटली मजबूत माना जाता है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशक हर महीने छोटी रकम के साथ इन शेयरों को खरीद कर रख सकते हैं। निवेश की जाने वाली रकम आपके बजट या बचत को प्रभावित नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये निवेश लंबी अवधि के लिए होते हैं। अगर आप चाहें तो ब्रोकरेज हाउस की सलाह ले सकते हैं। अगर जिन शेयरों में आपने निवेश किया है उनमें से किसी भी शेयर की ग्रोथ इंफोसिस या रिलायंस इंडस्ट्रीज के हिसाब से होती है तो छोटी रकम की मदद से आप करोड़पति बबन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Sab kuch

प्यार को मजबूत और स्थायी बनाने के 10 टिप्स

 प्यार एक गहरा और भावनात्मक संबंध है जो दो लोगों के बीच आत्मीयता, समझ और परस्पर सम्मान पर आधारित होता है। इसे मजबूत और स्थायी बनाने के लिए क...