Yllix

CWG 2018 : 19 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर भारत

भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, CWG में पहली बार जीता गोल्ड

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बदौलत भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने मलेशिया को 3-1 से हराकर कॉमनवेल्थ के इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। साइना ने चौथे सिंग्ल्स मुकाबले में मलेशिया की सोनिया चियाह को 21-11,19-21 और 21-9 से हराया और इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। बता दें कि इस गोल्ड के साथ भारत के नाम कुल 19 मेडल हो गए हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 कांस्य पदक शामिल है। कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवा दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। इस दिन भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत कई बड़ी उठा-पटक से घिरा रहा। पांचवें दिन तक भारत के खाते में अब दस गोल्ड मेडल आ चुके हैं। पांचवें दिन भारत की शुरुआत पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय के गोल्ड मेडल से हुई। इसी स्पर्धा में भारत के ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। आइए जानते हैं पांचवें दिन कॉमनवेल्थ में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन।

भारत का विजयी आगाज, शूटिंग में जीतू ने गोल्ड और एयर पिस्टल में मेहूली ने जीता सिल्वर

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत का विजय आगाज हुआ। सोमवार को गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में खेले जा रहे शूटिंग इवेंट में भारतीय शूटर जीतू राय ने गोल्ड मेडल जीता है। जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कुल 235.1 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

पांचवें दिन मेडल्स की बौछार, टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पाचवें दिन भारतीय पुरुष टेबल टेनिस की टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम मे खेले जाने वाले पहले मैच में भारत के अचंता शरत ने नाइजीरिया के खिलाड़ी को 4-11,11-5, 11-4 और 11-9 से हराया।

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेहुली ने सिल्वर, अपूर्वी ने जीता ब्रॉन्ज

21वें कॉमनवेल्भाथ गेम्स में सोमवार को भारतीय महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर तो अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मेहुली घोष ने आखिरी शॉट में 9.9 पॉइंट का निशाना लगाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। हालांकि, घोष गोल्ड मेडल की दावेदार थी। एक समय दोनों का मुकाबल बराबर हो गया था, लेकिन आखिरी शॉट में वह सिंगापुर के शूटर से पिछड़ गई।

5वें दिन भी भारत को मिली स्वर्णिम सफलता, जीतू ने गोल्ड तो मिथारवल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है। जीतू में भारत को पांचवे दिन 8वां गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने 235.1 अंकों से साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

मुक्केबाज गौरव सोलंकी-मनीष कौशिक अंतिम आठ में, तैराक श्रीहरि नटराज हुए बाहर

मुक्केबाजों ने भी रिंग में अपना विजय अभियान जारी रखा है। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे गौरव सौलंकी (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (60 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

फाइनल में तेजस्विन शंकर, एक और पदक के करीब भारत

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक तेजस्विन शंकर ने हाई जंप के फाइनल में प्रवेश कर पदक की उम्मीद कायम रखी है। युवा राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दिल्ली के शंकर ने 2.21 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया।

जूरी के फैसले से वेटलिफ्टिंग में भारत को बड़ा नुकसान, हाथ से फिसले दो गोल्ड मेडल

एक ओर अनुभवहीनता और दूसरी ओर जूरी के कड़े फैसले के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के हाथ में आए दो गोल्ड मेडल फिसल गए। 105 किलोभार वर्ग में प्रदीप कुमार की दूसरी क्लीन एंड जर्क लिफ्ट को जजों ने पास करार दिया, लेकिन जूरी ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर उनकी इस लिफ्ट को नकार दिया।

No comments:

Post a Comment

Sab kuch

free websites/tools , achhe quality wale videos

 Yahaan kuch free websites/tools hain jinke zariye aap achhe quality wale videos bana sakte ho — bina paise diye: 1. Canva Website : h...