श्री राम जन्म भूमि राम मन्दिर के लिए दान कैसे करे?
भारत ( अयोध्या) में राम जन्म भूमि में बन रही श्री राम मन्दिर के लिए सभी लोग बड चड़ कर दान कर रहे हैं। जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो सकें। चाहे गरीब हो या अमीर सभी पुण्य के भागीदार बनें, जिस तरह श्री राम जी के वनवास काल में चाहे वह वानर हो, भालू हो , गिलहरी , आदिवासी हो सभी ने यथा शक्ति सहयोग किए थे।
सभी लोग दान करना चाहते है,अब सवाल यह उठता है, की दान करे तो करे कैसे करे?
कोर्ट के बनाए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के एकाउंट सीधे आप दान कर सकते है या भीम एप के जरिए स्कैन कर भी दान कर सकते हैं।
आप अपनी यथा शक्ति 1/- रुपए से लाखो - करोड़ों तक दान कर सकते हैं, आयकर अधिनियम ( कानून) की धारा 80G (2) (B) के अंतर्गत करमुक्त है।
एकाउंट नाम:- SHREE RAM JANMBHOOI TEERTH KENDRA
सेविंग एकाउंट:- 39161495808
करंट एकाउंट:- 39161498809
IFSC कोड :- SBIN0002510
शाखा :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अयोध्या 02510
PAN NO:- AAZTS6197B
और कोई भी एकाउंट में पैसा न डाले, आप के साथ धोखा हो सकता है। दान के नाम पर किसी के एकाउंट में पैसा न भेजे।
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहयोग कैसे कर सकते हैं ये जानने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर फोन कर दान करने के लिए पूरी जानकारी ली जा सकती है।
स्टेट बैंक आफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 18001805155
बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की बीते शुक्रवार को शुरुआत हो गई। निधि समर्पण अभियान की पहली रसीद संत समाज को समर्पित की गई। विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है।
अधिक जनकारी के लिए:-वीडियो देखने के लिए किलीक करें।
यह भी पढ़े:- कोरॉना कॉल अपनी सोच बदलो। , श्री तैलंग स्वामी आयु 300 वर्ष , गिलोय के फायदे, डोंगरेजी महाराज ,अपामार्ग के चत्कारिक प्रयोग
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
No comments:
Post a Comment