Yllix

बागेश्वर धाम की सच्चाई ?

 इस तस्वीर को गौर से देखिये

यह फोटो आज से चार माह पुरानी है !

जब बागेश्वर महाराज बुन्देलखण्ड पन्ना जिले के 90 प्रतिशत आदिवासी वनवासी इलाके कलदा पहाड़ पर श्रीराम कथा करने गए थे।


यह वो इलाका है जिसे धर्मान्तरण कराने वाली मिशनरियों और सनातन विरोधी अन्य संस्थाओं ने अपना चरागाह बनाकर रखा है। 

महराज ने यहां खुद टेंट पंडाल लगाया आदिवासियों को मंच पर बुलाकर उनसे आरती कराई,

अनेक लोगों की सनातन में धर्म बापसी कराई।


बस उसी दिन से जमीन पर बैठा यह 27 साल का लड़का देश की अनेक संस्थओं का दुश्मन बन गया।


इसके बाद दमोह में ईसाई बन चुके 300 परिवारों की घर बापीसी कराई तो इन विधर्मियो के सीने में आग लग गई।


यह तो होना ही था


लेकिन अब यह लड़ाई सिर्फ बागेश्वर महाराज जी की नही है।यह हर हिंदू की लड़ाई है।


मुझे नही पता बागेश्वर महाराज चमत्कार करते हैं !

या नहीं !

लेकिन मुझे पता है कि -

आज बागेश्वर महाराज जैसे संतों की सनातन को सख्त जरूरत है।


मैं इस लड़ाई में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज जी के साथ हूं।


मेरा देश चादर और फादर का नही! 


सनातन और साधु संतो का है।


जय श्री हिंदू राष्ट्र।🚩🚩


#WesupportBageshwardham🙏🙏


#बागेश्वर_धाम #हम_धीरेंद्र_शास्त्री_जी_के_साथ_हैं #arnabarmy #टूलकिट #बागेश्वर_धाम_सरकर

No comments:

Post a Comment

Sab kuch

USEME application

 दोस्तों  फेसबुक , इंस्टाग्राम जैसे एप्लीकेशन Useme दे रही  ₹2000 से ₹20000 हर रोज कमाने का मौका। India's 1st Social Saving App 📲  USEM...