Yllix

माँ पर शायरी

 

"माँ के कदमों में बसी जन्नत की पहचान,
उसकी दुआओं से ही रोशन है हर इंसान।
जिंदगी की हर ठोकर से बचा लेती है,
माँ की ममता, ये दुनिया का सबसे बड़ा वरदान।"

"थक जाता हूं जब इस दौड़ती दुनिया से,
माँ के आँचल में सुकून पाता हूं।
उसकी ममता में है ऐसा जादू,
हर दर्द भूलकर मुस्कुराता हूं।"

"माँ तो ममता की मूरत है,
उसके बिना जिंदगी अधूरी सूरत है।
जो खुद जलती रही हमारे लिए,
वो रोशनी का सबसे प्यारा सूरज है।"

"माँ तेरी ममता का क्या हिसाब दूं,
तेरे बिना इस दिल को क्या सुकून दूं।
तू ही तो है मेरे हर सपने की वजह,
तेरे आशीर्वाद से ही तो मैं खुद को पूर्ण मानूं।"


No comments:

Post a Comment

Sab kuch

माँ पर शायरी

  "माँ के कदमों में बसी जन्नत की पहचान, उसकी दुआओं से ही रोशन है हर इंसान। जिंदगी की हर ठोकर से बचा लेती है, माँ की ममता, ये दुन...