⚛️ कर्मयोगी बनो ⚛️
---------------------
एक छोटी सी कहानी
-----------------------
एक साधु नदी तट पर बैठा हुआ माला जप रहा था। पास बैठे एक ब्राह्मण ने जप का कारण पूछा तो उसने बताया "स्वर्ग प्राप्ति के लिए जप कर रहा हूँ।"
वह ब्राह्मण भी साधु के पास ही बैठ गया और एक - एक मुट्ठी बालू नदी में डालने लगा। उसे ऐसा करते देखकर साधू ने उससे पूछा - " ब्राह्मण देवता ! आप ये बालू नदी में क्यों डाल रहे हो ?" #अध्यात्म_सागर
ब्राह्मण बोला - "मैं नदी पर पुल बनाऊँगा उस पर होकर पार जाऊँगा।
साधु जोर से हँसा और बोला - "मित्र पुल इस प्रकार नहीं बनता, उसके लिए इंजीनियर, श्रमिक, सामान एवं आवश्यक धन जुटाना पड़ेगा। बालू डालने भर से पुल नहीं बँध सकता।" #AdhyatmaSagar #awgp
उलटकर ब्राह्मण बोला -" मंत्र माला जपने से स्वर्ग कैसे मिल जायगा। उसके लिए संयम, ज्ञान एवं परमार्थ जैसे पुण्य भी तो करने पड़ेंगे।"
साधु ने अपनी भूल समझी और कर्मयोगी बन गया।
🌹जय श्री हरि🌹
---------------------
एक छोटी सी कहानी
-----------------------
एक साधु नदी तट पर बैठा हुआ माला जप रहा था। पास बैठे एक ब्राह्मण ने जप का कारण पूछा तो उसने बताया "स्वर्ग प्राप्ति के लिए जप कर रहा हूँ।"
वह ब्राह्मण भी साधु के पास ही बैठ गया और एक - एक मुट्ठी बालू नदी में डालने लगा। उसे ऐसा करते देखकर साधू ने उससे पूछा - " ब्राह्मण देवता ! आप ये बालू नदी में क्यों डाल रहे हो ?" #अध्यात्म_सागर
ब्राह्मण बोला - "मैं नदी पर पुल बनाऊँगा उस पर होकर पार जाऊँगा।
साधु जोर से हँसा और बोला - "मित्र पुल इस प्रकार नहीं बनता, उसके लिए इंजीनियर, श्रमिक, सामान एवं आवश्यक धन जुटाना पड़ेगा। बालू डालने भर से पुल नहीं बँध सकता।" #AdhyatmaSagar #awgp
उलटकर ब्राह्मण बोला -" मंत्र माला जपने से स्वर्ग कैसे मिल जायगा। उसके लिए संयम, ज्ञान एवं परमार्थ जैसे पुण्य भी तो करने पड़ेंगे।"
साधु ने अपनी भूल समझी और कर्मयोगी बन गया।
🌹जय श्री हरि🌹
No comments:
Post a Comment