Microsoft की शुरुवात
Bill की कुशाग्रता न केवल Software बनाने में थी. उसके साथ-साथ Business को भी आगे बढाने और Company को टॉप पर ले जाने की थी. उन्होंने जो कहा उन्होंने वैसा काम भी किया. Company में Employees द्वारा बनाये गए Code को वे जरूरत पढने पर खुद चेक करते और Error को निकाल देने का काम स्वयं किया करते थे. Bill की मेहनत और लगन की वजह से Company की तरक्की दिन ब दिन Apple, Intel और IBM जैसी Hardware बनाने वाली Company की तरह बढती जा रही थी. Bill लगातार लोगों से Microsoft द्वारा बनाई गई Application के बारे में Feedback लिया करते और लोगों की जरुरतो के हिसाब से Apps में बदलाव किया करते. उनकी माँ Mary बहुत ही इज्ज़तदार व्यक्तियों में से एक के साथ, उनके IBM Board के Members से संबंध बहुत अच्छे भी थे. Mary के ही कारण Bill IBM के CEO से मिल पाए.
नवम्बर 1980 में IBM एक ऐसा Software चाहता था जिससे अपना Personal Computer चला सके और इस Software को बनाने के लिए उन्होंने Microsoft के सामने प्रस्ताव रखा. IBM के CEO से पहली मुलाक़ात के वक़्त किसी ने Bill को ऑफिस का एक कर्मचारी समज्ञ कर उन्हें सबको कॉफ़ी पिलाने को कहा उस वक़्त Bill काफी जवान दीखते थे और जल्दी ही IBM उनसे Impress हो गये. और Bill ने उन्हें Software बनाने के लिए राज़ी कर लिया, कि वे उनके Software से जुडी सारी जरूरते पूरी कर लेंगे. लेकिन परेशानी यह थी कि Microsoft Company IBM के लिए Basic Operating System नही बना पाया जो IBM के नए Computer को चला सके, लेकिन यह कोई अंत नहीं था.
Bill ने एक ऐसा Operating System ख़रीदा जो इस प्रकार बना हुआ था जो कि IBM के Personal Computer के समान्तर काम करता था. उन्होंने उस Operating System के Developers से मिल कर पूरा Licence, Microsoft के नाम करने को कहा लेकिन उन्हें IBM के सौदे के बारे कुछ भी नहीं बताया. Company ने बाद में Microsoft पर मुकदमा चलाया की उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारीयां (IBM की Deal) उनसे छुपा कर रखी.
यह सब हो जाने के बाद Bill को उस Software का Licence मिल गया और उस O.S. का नाम रखा MS-DOS.
Microsoft ने इसी के साथ एक और Software बनाया जिसका नाम था Softcard जो Microsoft के Basic के साथ Apple 2 Machine में भी काम करता था.
इन 1978-1981 के बिच Microsoft की Growth धमाकेदार थी और उनका Staff 25 से बढकर 128 हो गया था. उनका Profit भी $4 Million से बढ़कर $16 Million तक पहुँच गया था . 1981 के मध्य में Gates Microsoft के President के साथ-साथ Chair Man बन गये थे और Allen, Executive Vice President बन गये.
1998 तक Microsoft का Business दुनियाभर में फ़ैल चूका था उनके Office भी Great Britain और Japan में खुल चुके थे उसी के साथ दुनिया के 30% Computer उन्ही के बनाये गये Software पर चल रहे थे. लेकिन 1983 में MICROSOFT की एक और उसके Foundation से जुडी News आई की Paul Allen, Hodgkin’s नामक बीमारी से पीड़ित हो गये थे. वैसे उनका Cancer एक साल के Treatment के बाद छुट गया था लेकिन उन्होंने उसी साल Microsoft को इस्तीफा दे दिया था.
Bill के मानव प्रेमी कार्य (Bill’s Philanthropic Efforts)
Bill को दुनिया में फैली हुए कई universities से सम्मान पुरुस्कार मिला Feb.2014 में bill ने chairman के पद से हटकर खुद को एक नयी position जो की technology सलाहकार की थी देने की घोषणा की और bill ने 2014 में भारत के 46 वर्षीय satya nadella को CEO बनाया.
2006 BILL ने अपने MICRO-SOFT के पुरे कार्य के समय को छोड़कर , अपना पूरा समय FOUNDATION के कार्यो में व्यतित करने की घोषणा की ताकि वे और ज्यादा अच्छा वक्त FOUNDATION के साथ बिता सके.
BILL का MICROSOFT COMPANY में आखरी दिन 27,JUNE 2008 था.
सब मिलाकर उन्हें जिंदगी में यह पुरुस्कर मिला है की आज वे दुनिया के सबसे कामयाब और अमीर BUSINESS MAN है. और उनकी काबिलियत की मिसाल दुनिया के इतिहास में छप गयी है. एक अच्छे BUSINESS MAN होने के साथ ही उन्हें उनके मानव प्रेमी स्वभाव के कारण और अनगिनत धन संपत्ति दान करने के लिए कई पुरुस्कारों से नवाजा गया है.
Bill के मानव प्रेमी कार्य (Bill’s Philanthropic Efforts)
Bill को दुनिया में फैली हुए कई universities से सम्मान पुरुस्कार मिला Feb.2014 में bill ने chairman के पद से हटकर खुद को एक नयी position जो की technology सलाहकार की थी देने की घोषणा की और bill ने 2014 में भारत के 46 वर्षीय satya nadella को CEO बनाया.
2006 BILL ने अपने MICRO-SOFT के पुरे कार्य के समय को छोड़कर , अपना पूरा समय FOUNDATION के कार्यो में व्यतित करने की घोषणा की ताकि वे और ज्यादा अच्छा वक्त FOUNDATION के साथ बिता सके.
BILL का MICROSOFT COMPANY में आखरी दिन 27,JUNE 2008 था.
सब मिलाकर उन्हें जिंदगी में यह पुरुस्कर मिला है की आज वे दुनिया के सबसे कामयाब और अमीर BUSINESS MAN है. और उनकी काबिलियत की मिसाल दुनिया के इतिहास में छप गयी है. एक अच्छे BUSINESS MAN होने के साथ ही उन्हें उनके मानव प्रेमी स्वभाव के कारण और अनगिनत धन संपत्ति दान करने के लिए कई पुरुस्कारों से नवाजा गया है.
No comments:
Post a Comment