Yllix

एक ड्राइवर की व्यथा

ड्राइवर की कीमत
*ड्राइवर की  हिम्मत*
कभी कम नहीं हो ...सकती

दिल तो आशिक तोडते है साहब.......

हम तो सडको के रखवाले हैं... रिकॉर्ड तोडते हैं

अंजाम की फिक्र
तो कायरों को होती है, 

हम तो *ड्राइवर *है,
जहाँ *_Risk_* होती है, वहाँ हमारी *_Entry Fix_*  होती है..


*कैसे सोती होगी वो हर माँ*
_जिसे पता है की उसका बेटा गाडी चला रहा है _

*कैसे कमाता होगा वो हर पिता*
_जिसका बेटा बारिश के तुफानो मे भी गाड़ी चलाता है _

*केसे चहकती होगी वो हर बहन*
_जिसके भाई का इंतजार हेवी पावर गाडीया कर रही हैं _

*कैसे काम करता होगा वो हर भाई*
_जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो_

*कैसे जीती होगी वो नारी*
_जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे_

*कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त*
_जिनका यार कभी भी 108 मे आ सकता हैं.......
एक ड्राइवर
अच्छा लगे तो आगे भेजे *
  =*आल इंडिया ड्राइवर एसोशियेसन*=

No comments:

Post a Comment

Sab kuch

प्यार को मजबूत और स्थायी बनाने के 10 टिप्स

 प्यार एक गहरा और भावनात्मक संबंध है जो दो लोगों के बीच आत्मीयता, समझ और परस्पर सम्मान पर आधारित होता है। इसे मजबूत और स्थायी बनाने के लिए क...